वाराणसी । राइफल क्लब सभागार में मंगलवार को बेसिक शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) हिमांशु नागपाल ने की। बैठक में शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
सीडीओ ने स्कूल चलो अभियान की समीक्षा करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में नए सत्र में 10 से कम नामांकन हुए हैं, उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नामांकन की संख्या गत वर्ष की तुलना में कम पाई गई, तो संबंधित प्रधानाध्यापक ही नहीं, बल्कि खंड शिक्षा अधिकारी (एबीएसए) और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) भी कार्रवाई के दायरे में आएंगे।
बैठक में स्मार्ट सिटी वाराणसी द्वारा नगर क्षेत्र के विद्यालयों में कराए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए। मध्याह्न भोजन योजना (एमडीएम) के अंतर्गत पंजिका में वास्तविक छात्र संख्या के अनुसार अंकन और सत्यापन को अनिवार्य किया गया।
सीडीओ ने आरटीई (निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009) के तहत चयनित बच्चों को प्रवेश से वंचित करने वाले विद्यालयों पर भी कार्रवाई की चेतावनी दी। मलिन बस्तियों में 6 से 14 वर्ष के बच्चों के नामांकन हेतु सर्वे कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं की संख्या में वृद्धि हेतु विशेष प्रयास करने, आधार सत्यापन, अपार आईडी जेनरेशन और पीएम श्री स्कूलों की गुणवत्ता पर भी चर्चा की गई।
इस अवसर पर डायट प्राचार्य उमेश शुक्ला, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अरविंद कुमार पाठक, डीपीओ डीके सिंह, खंड शिक्षा अधिकारीगण, समस्त जिला समन्वयक और पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।