कैलाश मठ में चल रहे ‘श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा’ के चौथे दिन भगवान श्री ‘कृष्ण का जन्मोत्सव की झांकी’ आकर्षण का केन्द्र रही…..
वाराणसी के बिरदोपूर स्थित कैलाश मठ में ‘दिशा सोसाइटी’ द्वारा आयोजित संगीतमयी ‘श्रीमद्भागवत कथा’ के चौथे दिन कथावाचक बालव्यास भागवताचार्य आकाश जी शर्मा ने श्री राम जी के जीवन प्रसंग एवं श्री कृष्ण जन्म की कथा सुनाई . पालने में झूलते लड्डू गोपाल की झांकी प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही है बालव्यास भागवताचार्य आकाश जी शर्मा ने कथा प्रसंग में सुनाया कि” श्री कृष्ण का जब सृष्टि पर अवतार हुआ तभी सारी दुनिया का अंधकार दूर हो गया। मनुष्य अनेक प्रकार के बंधनों से मुक्त हो गए। गीता ज्ञान में अपने किए वायदे के अनुसार भगवान अवतरित हो गए। जब-जब धर्म की ग्लानी होगी तब तब भगवान अवतार लेकर इस सृष्टि से अधर्म का विनाश कर एक सत्य धर्म की स्थापना करेगें।
श्रोताओं में मुख्य रूप से कथा के संयोजक मनोज मिश्रा ,दिशा सोसाईटी के अजीत पांडे , वीरेंद्र दुबे ,मनोज राय , श्रुति मिश्रा , लीला दुबे, मोनिका मिश्रा आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे.