राष्ट्रीय जल मिशन के अंतर्गत कैच द रैन कार्यक्रम का किया गया आयोजन
करमा।(बी एन यादव ) विकास खण्ड करमा में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत ब्लॉक कर्मियों व नागरिकों को वर्षा जल संचयन के लिये एडीओ पंचायत द्वारा सपथ दिलाया गया।
“मैं पानी बचाने और उसके विवेकपूर्ण उपयोग की शपथ लेता हूं मैं यह भी शपथ लेता हूं कि जल का समुचित उपयोग करूंगा तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन करूंगा और “कैच द रेन” अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग करूंगा, मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूंगा और ऐसा मानते हुए ही इसका उपयोग करूंगा, मैं शपथ लेता हूं कि मैं अपने परिवार जनों, मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिए प्रेरित करुंगा ।यह ग्रह हमारा है और और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं।
इस मौके पर एडीओ पंचायत राम शिरोमणि पाल, रवि कुमार , लेखा लिपिक,समेत ब्लॉक कर्मी व ग्रामीण उपस्थित रहे।