थाना शिवकुटी अंतर्गत फाफामऊ पुल के नीचे गंगा घाट पर चार लोग डूबने से मौत हो गई जिनमे (1) उमेश कुमार यादव पुत्र द्वारिका प्रसाद उम्र 40 *सीआरपीएफ में सिपाही* के पद पे प्रयागराज में तैनात थे ,(2) विवेक पुत्र उमेश उम्र 12वर्ष ,(3) स्वीटी पुत्री उमेश उम्र 8 वर्ष , (4) अविनव पुत्र अभय प्रताप सिंह उम्र 12वर्ष सभी बिहार के रहने वाले है फाफामऊ पुल घाट पर अपनी ग्लैमर गाड़ी नंबर BR 35 F 0953 खड़ी करके नहा रहें थे गहरे पानी में चले जाने के कारण चारों लोगो डूब गए। मौके पर गोताखोरों द्वारा तीन लोगों को निकाला जा चुकी है स्वीटी की बॉडी नही मिली है मौके पर थाना शिवकुटी की फोर्स मौजूद है।
✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट