अंडरवर्ल्ड में इनके नाम का है खौफ-किसी ने बनाई सेंचुरी, तो कोई हाफ सेंचुरी के करीब; इन 7 एनकाउंटर स्पेशलिस्ट ने किया 480 अपराधियों का सफाया.
‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ के रूप में फेमस सचिन वझे फिलहाल एंटीलिया विस्फोटक बरामदगी केस में गिरफ्तार हो चुके हैं। 1990 में मुंबई पुलिस फोर्स में एंट्री लेने वाले वझे ने 63 से ज्यादा एनकाउंटर को अंजाम दिया। हाईटेक ऑफिसर के रूप में फेमस वझे सर्विलांस के एक्सपर्ट माने जाते रहे हैं। मुंबई में 1980-90 के दशक में जब अंडरवर्ल्ड का आतंक दिन-ब- दिन बढ़ता जा रहा था, तब पुलिस ने अपने कुछ अफसरों को छोटा राजन, दाऊद और अन्य बदमाशों की गैंग को खत्म करने की जिम्मेदारी सौंपी। पुलिस ने कुछ गैंगस्टर के खिलाफ नोटिस जारी कर ‘शूट एट साइट’ का ऑर्डर दिया। जिसके बाद मुंबई में शुरू हुआ एनकाउंटर्स का नया सिलसिला। अंडरवर्ल्ड का आतंक खत्म करने के लिए मुंबई पुलिस ने छोटा राजन और दाऊद की गैंग के लगभग 450 से भी अधिक गैंगस्टर्स का एनकाउंटर किया। इनमें सचिन वझे के 63 एनकाउंटर भी शामिल हैं।
आज हम आपको मुंबई पुलिस के कुछ ऐसे ही एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के बारे में बता रहे हैं, जिनके नाम से अंडरवर्ल्ड के लोग खौफ खाते हैं। इन अफसरों पर दाऊद और छोटा राजन से पैसे लेकर फर्जी एनकाउंटर करने के आरोप लगते रहे हैं। इनमें से कई ने नौकरी छोड़ने के बाद पॉलिटिकल पार्टी भी ज्वॉइन की थी। हालांकि इन सभी पर एक भी आरोप अब तक सिद्ध नहीं हुआ है।