आजादी का अमृत महोत्सव
शिक्षक दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिक सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
आजादी के 75 वें वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा भारत के प्रत्येक सरकारी प्रतिष्ठानों पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाए जाने की घोषणा के साथ ही 5 सितंबर 2021 रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर भारत के वरिष्ठ नागरिक सेवा निवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर सोनभद्र के सभी बैंकों की शाखा स्तर पर अपने-अपने क्षेत्रों से वरिष्ठ नागरिक सेवा निवृत्त शिक्षकों को तलाश कर सम्मान पूर्वक अपने अपने शाखाओं में बुलाकर शिक्षकों को सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा गया है। जो सुबह 11:00 बजे से 12:00 के मध्य संपन्न किया जाएगा।
इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक शाखा मधुपुर के शाखा प्रबंधक रितेश कुमार ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर एक उत्सव की तरह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 5 सितंबर को राष्ट्र के निर्माण में शिक्षक की भूमिका व सामाजिक, सांस्कृतिक विकास में योगदान तथा आत्म निर्भर भारत बनाने के सहयोग हेतु शिक्षक समारोह का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक रमाकांत सिंह कुशवाहा सहित अन्य सेवानिवृत्त शिक्षकों को हमारी शाखा सम्मानित कर गौरवान्वित होगा।
Up 18 news report by Anand Prakash Tiwari