ब्रम्हनगर में एक घर में घुसा घायल बारासिंघा हिरण
समाजसेवी गिरीश पाण्डेय ने शिकार होने की जताई संभावना।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
शनिवार दोपहर तीन बजे एक बारासिंघा हिरण रावर्टसगंज नगरपालिका परिषद के ब्रम्हनगर कालोनी में एक बाउंड्री वॉल फांदकर निजी घर में जाकर सिढियो के नीचे बैठ गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हिरण के पीछे करीब आधा दर्जन कुत्ते लगे हुए थे, लोगों ने इसकी सूचना कोतवाली को तत्काल दिया तथा मौके पर पहुंचे पूर्वांचल नव निर्माण मंच के उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी।
हिरण को लेने थोड़ी ही देर में पहुंची वन विभाग की टीम ने जब हिरण को बाहर निकाला तो उसके मुंह से खुन गिर रहा था तथा उसके शरीर पर भी चोट के निशान थे।
समाजसेवी गिरीश पाण्डेय ने आशंका जताते हुए कहा कि जंगल से रावर्टसगंज नगर तक हिरण का आना केवल संयोग नहीं हो सकता। इसके पीछे शीकारियों का भी हांथ हो सकता है। संभावना जताते हुए गिरीश पाण्डेय ने कहा कि हो सकता है कि शिकारियों के चंगुल से किसी तरह हिरण भागकर नगर में आया हो। वन विभाग की टीम से इस मामले की गहनता से जांच कराने की मांग गिरीश पाण्डेय ने की है।