नाले में गिरी भैंस मालिक खोजता रहा नहीं मिलने पर हुआ परेशान,
रायपुर सोनभद्र (santesvar singh)
सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवक दौड़ लगाते जा रहा था कि अचानक भैंस पर पड़ी नजर तो दी ग्रामीणों को जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोटी बांध निवासी रामप्रसाद यादव अपने भैंसों को चराने के लिए कल सुबह जंगल में छोड़ दिया शेष भैंस शाम को घर वापस आ गई पर एक भैंस नहीं आई तो वह परेशान हो गया पूरा जंगल खोज लिया परन्तु भैंस का कोई अता पता नहीं चला परेशान भैंस मालिक रामप्रसाद यादव अपने साथी चरवाहों से भी पूछ ताछ किया पर कोई जानकारी नहीं मिली।
बताते चलें कि गोटी बांध और चंदौली जिले का बार्डर नजदीक ही है चरवाहे अपनी सुविधा के लिए अपनी भैंसों को चंदौली के घने जंगलों में छोड़ कर चराते है।
रोड के किनारे जिओ नेटवरकिंग का पाईप लाईन बिछाया जा रहा है जिसके लिए गहरी नाली की खोदाई की गई है। गहिला रोड के किनारे नाली में भैंस गिर गई थी जो निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन वह निकल नहीं पाई।
सुबह भोर में सिकरवार निवासी युवक विकास सिंह जो सेना भर्ती की तैयारी के लिए रोज दौड़ लगाते हुए जा रहा था तो उसकी निगाह नाले फंसी भैंस पर पड़ी तो वह रुक गया और भैंस को निकालने का प्रयास करने लगा पर असफल हो गया तो उसने तत्काल गोटी बांध के ग्रामीणों को इसकी सूचना दी तब ग्रामीणों के प्रयास से भैंस को सकुशल बाहर निकाला जा सका।