पलाश के पेड़ से लटकता मिला महिला का शव ।।
सोनभद्र (विजय कुमार ) बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोडहर की एक महिला ने मंगलवार को पलास के पेड़ में फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
मौके पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शवगृह में रखवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय अनिता पत्नी राजेश चौधरी निवासी डोडहर आँगनवाड़ी केंद्र पर १२:३० पर बच्चों के लिए पुष्टाहार लेने के लिए घर से निकली थी जब वह कुछ समय बाद नही लौटी तो परिजन खोजबीन करने लगे इसी गांव के लोगो द्वारा बताया गया कि वह पलास के पेड़ में फाँसी लगा ली है खबर पाकर परिजन मौके पर पहुच गए स्थिति देख सभी दहाड़े मारकर बिलखने लगे ।महिला तीन बच्चों की मां बताई जा रही है।