Friday, August 29, 2025

श्रद्धांजलि समारोह भारत विकास परिषद 

श्रद्धांजलि समारोह भारत विकास परिषद

भारत विकास परिषद जौनपुर शाखा ने नव दुर्गा मंदिर पर श्रध्दांजलि समारोह आयोजित किया।सभी सदस्यगण ने दिव्य आत्मा को पुष्प अर्पित कर आत्मा की शान्ति के प्रार्थना की।शोकाकुल परिवार के परिजन भी उपस्थित रहे।शाखाध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता ने कहा भारत विकास परिषद एक परिवारिक संगठन है।अगर परिवार पर कोई विपदा या संकट आती है तो परिषद परिवार के सभी सदस्यगण एक दूसरे के सुख दुख मे हमेशा खड़े रहते है।परिषद परिवार पर अकल्पनीय घटना घटी। कोषाध्यक्ष डा•आशुतोष सिंह के ज्येष्ठ भाई स्व• आलोक जी की खबर से व्याकुल था ही।उसी रात रमेश श्रीवास्तव जी धर्मपत्नी स्व•पूनम भाभी की खबर ने सभी सदस्यगण को चौका दिया।परिषद परिवार ने एक ही दिन मे अपने प्रियजनो को खोया।यह संसार प्रकृति के नियमो के अधीन है और परिवर्तन एक नियम है,शरीर तो एक मात्र साधन है।इस दुःख की घड़ी मे भारत विकास परिषद परिवार हमेशा आपके साथ है।श्रध्दांजलि समारोह मे सभी सदस्यगण ने अपनी संवेदना व्यक्त की।समारोह मे भृगुनाथ पाठक, अवधेश गिरी,अतुल सिंह, डॉ रामनारायण सिंह, दिलीप जायसवाल, शरद साहू,दिवाकर गुप्ता, संजय अस्थाना, रतन सेठ आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन सतेंद्र अग्रहरि ने किया।सचिव पंकज सिंह उपस्थित सदस्यगण का आभार व्यक्त किया।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir