बुलडोजर हनक दिखाकर वसूली करने वाले युवक को पड़ा महंगा।
सोनभद्र(विनोद मिश्रा)
बीना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग के किनारे कुछ दिन पहले छत युक्त मकान पर फर्जी नम्बरिंग कर के बुलडोजर की हनक दिखा वसूली करना दो युवकों को महंगा पड़ गया। बाद में रहवासियों के मदद से युवक को पकड़ कर जांच पड़ताल करने के बाद फर्जी पाने पर मुकदमा पंजीकृत कर भेजा गया जेल
प्राप्त जानकारी के अनुसार दो युवक छत युक्त मकान को पहले नंबरिंग करने के बाद लिस्ट से नाम कटवाने के नाम पर लोगों से पैसे का डिमांड किया शक होने पर चौकी बीना में शिकायत किया गया। जिसके बाद क्षेत्राधिकारी पिपरी के कुशल निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक शक्तिनगर द्वारा टीम माशूर कर दिया गया मुखबीर के जरिए सूचना मिलने पर दोनों युवक भागने के फिराक में थे तभी उसे लगभग शाम 5 बजे पकड़कर धारा 384 के तहत दोनों का चालान शुक्रवार को माननीय न्यायालय को भेज दिया गया | जेल भेजेगए युवक राणा कुमार पुत्र सीताराम और अमरेश राज पुत्र रामप्रवेश निवासी ग्राम रेहटा थाना अनपरा सोनभद्र के हैं | ग्रामीणों का आरोप था कि अतिक्त्रमण लिस्ट से नाम निकालने के एवज में पैसा ले रहे थे। मुन्ना गिरी, सुनील अग्रहरि, विजय सोनी आदि ने बताया कि एक सप्ताह से बीना बस स्टैंड से लेकर बांसी तक मुख्य मार्ग के किनारे बसे दुकानदार रहवासियों के मकानों पर अतिक्त्रमण चिन्हित कर नंबरिंग की जा रही थी। लोगों को अतिक्त्रमण ध्वस्त करने का खौफ पैदा कर उनसे नाम हटवाने के बदले घन की मांग की गयी। सूत्रों के मुताबिक अकेले बीना बस स्टैंड से लगभग आधा दर्जन लोगों से अतिक्त्रमण लिस्ट से नाम हटाने का हवाला दे धन उगाही की गई है। बीना पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होने अपना जुर्म कबूल किया। बताया कि सिंगरौली निवासी एक युवक के कहने पर कार्यकर रहे थे। जिसकी फिलहाल जांच पड़ताल चल रही है |