उपजिलाधिकारी को कोटेदार संगठन ने दिया पत्रक
घोरावल – राम अनुज धर द्विवेदी
घोरावल तहसील परिसर में वृहस्पतिवार को क्षेत्र के कोटेदार संगठन के लोगों ने नौ सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी घोरावल को दिया। यह पत्र प्रदेश सचिव रमेश चंद्र शुक्ल के व तहसील अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में दिया गया। संगठन की मांगों में आंगनबाड़ी केंद्र का खाद्यान्न की पल्लेदारी व भाड़ा नहीं दिया जाता है। एम डी एम का भुगतान कुछ लोगों का हुआ व कुछ लोगों का नहीं किया गया। गेहूं खरीद के समय खरीदा गया बोरा न तो वापस हुआ,न ही पैसा मिला। खाद्यान्न भी कम मिलता है। कुछ ग्राम प्रधान द्वारा भी परेशान किया जाता है। साथ ही तेल,नमक,चना दुकानदारों को कम मिलता है। खाद्यान्न वितरण का भुगतान अप्रैल माह से लेकर अबतक नहीं मिला है।
प्रार्थना पत्र देकर संगठन के सदस्यों ने उपजिलाधिकारी घोरावल से मांग किया है कि कोटेदारों का उत्पीड़न बंद हो । इस अवसर पर काशी नाथ,सुबास, रामेश्वर, पन्ना लाल, पुरुषोत्तम , प्रभु नारायण, कैलाश, राजेंद्र,खुशियाल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।