Friday, August 29, 2025

ट्रक के चपेट में आने से 17 वर्षीय स्कूली बालिका की मौत।

ट्रक के चपेट में आने से 17 वर्षीय स्कूली बालिका की मौत।
किलर रोड के नाम से जानी जाने लगी करमा -मिर्जापुर मुख्य मार्ग।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
घर से बालिका निकली स्कूल के लिए जैसे करमा नहर के पास पहुँची ट्रक के चपेट में आ गयी जिसमें गम्भीर रूप से घायल हो गई।पास पड़ोस व पुलिस के सहयोग से पहुची स्थानीय अस्पताल, जहाँ प्रथम उपचार कर रेफर कर दिया गया।रास्ते मे तोड़ी दम।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धौरहरा निवासिनी खुशी पुत्री इन्द्रदेव यादव उम्र लगभग (17) वर्ष जैसे ही रोड पर आयी ट्रक के चपेट में आ गयी बुरी तरह से घायल हो गयी लोगों के सूचना पर पहुची पुलिस ने जिलाअस्पताल भेजवाया ।जहां प्रथम उपचार के बाद ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया, रास्ते मे छात्रा की मौत हो गई।मौत की खबर लगते ही घर मे कुह राम मच गया।विद्यालय मोती सिंह इण्टर कालेज में शोक की लहर फैल गई।जानकारी देते हुए करमा थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि ट्रक चालक अनुराग निवासी अकोढ़ी मिर्जापुर को ट्रक सहित पकड़ लिया गया है दोनों को थाने लाया गया है लिखा पढ़ी की जा रही है।ट्रक गिट्टी नौगढ़ से गिरा कर मिर्जापुर जा रही थी।इधर मृतक को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर कर मर्चरी हाउस रावर्ट्सगंज भेजा गया है। वही जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान रामानंद मौर्य ने बताया कि सुकृत जाते जाते बालिका की मौत हो गयी बताया गया कि घर से बालिका मोती सिंह इन्टर कालेज में पढ़ने जा रही थी यह हादसा हो गया परिजनों में मातम छाया हुआ है!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir