Friday, August 29, 2025

दो बाइक के टक्कर में पती के मौत पर पत्नी नें कोतवाली में दी तहरीर

दो बाइक के टक्कर में पती के मौत पर पत्नी नें कोतवाली में दी तहरीर
सोनभद्र,
रावर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के जैत के पास दो बाइकों की आपस में टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर हुई मौत, मृतक की पत्नी ने दी कोतवाली में लिखित तहरीर,, बीते 5 जुलाई की रात लगभग 9:45 पर संदीप कुमार सिंह निवासी बेलखुरी, औराही, घोरावल, सोनभद्र रावर्ट्सगंज से काम खत्म कर अपनी बाइक से अपने घर के लिए निकले वह जैसे ही प्राथमिक विद्यालय जैत के पास पहुंचे थे कि सामने से तेज गति से आ रही बाइक से आपस में टक्कर हो गई जिसमें मौके पर ही संदीप कुमार सिंह की मौत हो गई, परिजनों को जब खबर हुई तो वे रोते बिलखते भागकर जिला अस्पताल पहुंचे। संदीप कुमार सिंह रावर्ट्सगंज के एक निजी हॉस्पिटल में फार्मासिस्ट का काम करते थे और प्रतिदिन की भांति वे उस दिन भी अपना काम खत्म कर अपने घर के लिए निकले थे। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है परिजनों ने बताया कि बीते 7 माह पूर्व ही मृतक की शादी हुई थी। उनकी पत्नी ने कोतवाली रावर्ट्सगंज में लिखित तहरीर दी है कि उनके पति प्रतिदिन की भांति काम खत्म कर अपने वाहन संख्या यूपी 64 AM 5549 से घर के लिए निकले थे जैसे ही प्राथमिक विद्यालय जैत के पास पहुंचे सामने से तेज गति से आ रही बाइक यूपी 64 AP 1371 ने टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि मेरे पति की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी एफ आई आर लिखते हुए पुलिस मामले के जांच में जुटी!

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir