सोनांचल में मनी गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती
सोनभद्र । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती के साथ ही जनपद के विभन्न संस्थानों ,कार्यालयों और स्कूलों- कॉलेजों एवं राजनीतिक दलों के दफ्तरों में
परंपरागत तरीके से लाल बहादुर शास्त्री जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई ।
शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और गांधी जी तथा शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम
समेत वैष्ण जन तेने कहिए पीर पराई जाने रे.. भजन गाया गया । स्कूलों में प्रभात फेरी के बाद खेल कूद , निबंध प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए ।
बच्चों को मिष्ठान वितरण कर
सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया ।
जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया गया । विभिन्न
संस्थानों में आयोजित गोष्ठियों में गांधी जी और शास्त्री जी के कृतित्व व्यक्तिव पर प्रकाश डाला
गया ।
जनता इण्टर कालेज परासी
पाण्डेय में प्रिंसिपल के के सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रपिता और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया ।
प्रबंधक सुशील कुमार चौबे ने पुष्प अर्पित कर गांधी जी और शास्त्री जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया । अहमद हुसैन , राम आधार सरोज , दिनेश सिंह , मनोज कुमार दुबे , श्याम बिहारी सिंह पटेल , ओमप्रकाश सिंह , राजेश्वर देव , विजयशंकर पाठक ,
विंध्य वासिनी चतुर्वेदी , नीलिमा पांडेय , श्याम लाल यादव , अरविंद देव पाण्डेय , दीनदयाल , फत्ते देव , अवधेश यादव और कार्यालय अधीक्षक ई. विनय तिवारी समेत छात्र – छात्राओं ने
बापू के प्रिय भजन में हिस्सा लेकर उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया । इसी तरह रेणुकूट के मुरधवां स्थित पंडित जगत नारायण शुक्ल इंटरमीडिएट कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शनिवार को कालेज के प्रबंधक चंद्रमणि शुक्ला एवं शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने इसके दोनों मां विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया और उनके आदर्श को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हुए शिक्षा को अग्रणेतर बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता प्रगट की। जिले के अन्य शिक्षण संस्थाओं समय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें याद किया गया।