डायरिया के प्रकोप से ग्रामीण दहशत में, जांच हेतु मौके पर पहुंची मेडिकल टीम
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा आमडीह में तेजी से फैल रहे डायरिया का प्रकोप जारी है। डायरिया के चपेट में दर्जनों परिवार है। कुछ मरीजों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुपुर में इलाज चल रहा है। वहीं कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया है। डॉक्टर अखिलेश द्वारा बताया गया कि आज सुबह लगभग 10:00 बजे के आस पास ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली है कि ग्राम सभा आमडीह में डायरिया से लोग काफी परेशान हैं। सूचना के पश्चात वहां पर डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंचकर गांव में कैंप लगाकर लोगों का इलाज किया गया है।और कुछ लोगों की हालत गंभीर होने स्थिति में उन्हें अस्पताल भेजा गया है। तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्रामीणों को जागरूक किया गया है। कि साफ सफाई पर ध्यान दें और नियमित रूप से पानी उबालकर पियें।
Up18 news report by Anand Prakash Tiwari & Ajay Kumar✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️