Friday, August 29, 2025

सांकेतिक भाषा में वोट अपील

सांकेतिक भाषा में वोट अपील

बोल सुन नही सकते, कर तो सकते है…

 

“दिव्यांग प्रकोष्ठ” एवं “वाराणसी बधिर सोसाइटी” के संयुक्त तत्वाधान में आज मुक-बधिर साथियों द्वारा सांकेतिक भाषा में आम जनमानस से देश हित में मतदान करने की अपील की गई।

 

कार्यक्रम का सूत्र था-

“हम बोल नहीं सकते,मगर हम कर सकते हैं”.

कार्यक्रम की अध्यक्षता दिव्यांग प्रकोष्ठ के डॉक्टर उत्तम ओझा जी एवं मुख्य अतिथि

काशीआना फाउंडेशन के सुमित सिंह ने की , विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय संयोजक मदन मोहन वर्मा रहे

वाराणसी बधिर सोसाइटी का नेतृत्व “पिंटू कुंदु” ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन आशीष सेठ ने किया ।

इस अवसर पर प्रदेश संयोजक डॉक्टर उत्तम ओझा ने कहा कि देश में ऐसी बहुत बड़ी आबादी है जो सुन और बोल नहीं सकती उसे जागरूक करने के लिए हमने सांकेतिक भाषा का प्रयोग किया है तथा अपनी बात उनकी भाषा में समझने का प्रयत्न किया है।

उन्होंने निर्वाचन आयोग एवं सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि सांकेतिक भाषा में भी प्रचार प्रसार किया जाए ताकि मूक-बधिर मतदाता भी विषय को समझ सके एवं सत प्रतिशत मतदान में अपना योगदान दे सके ।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir