Friday, August 29, 2025

बाइकों के टक्कर दो घायल एक फरार।

बाइकों के टक्कर दो घायल एक फरार।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
करमा थाना अन्तर्गत करमा के चंद कदमों मदैनिया मोड़ मोड़ पर आज लगभग सायं 6 बजे तीन बाइक आपस में टकरा गयी जिसमें दो घायल हो गये। आस पास के लोगों नें पुलिस को सूचना दी ।सूचना पर तत्काल पहुची पुलिस घायल को इलाज के लिए ले अस्पताल ले गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनरायन यादव निवासी निबिया व पंकज कुमार पिता हरिश्चन्द्र निवासी सेमरी मिर्जापुर आपस में टकरा गये।जिसमें दोनों घायल हो गए वही तीसरा बाइक सवार फरार हो गया। लोगों ने बताया कि रामनरायन यादव का प्राथमिक उपचार करमा में कराया जा रहा है पंकज कुमार को पुलिस इलाज के लिए केकराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी है जहां इलाज जारी है।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir