हादसे में घायल हुए पिता तो बेटे ने बना दिया सेंसर वाला हेलमेट !
रिपोर्ट- अजय कुमार मधुपुर सोनभद्र !
बिना हेलमेट चालू ही नहीं होगी बाइक , नशे की हालत में भी नहीं चला सकेंगे !
मधुपुर: सड़क हादसे कई बार ऐसी सीख देते हैं। जो सृजन का आधार बन जाती है। ऐसी ही प्रेरणा 11 वीं के छात्र इंद्रेश को तब मिली। जब उसके पिता सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए। काफी उपचार के बाद उनकी जान बची। इस घटना ने इंद्रेश के मस्तिष्क पर ऐसा असर डाला कि उसने एक ऐसे हेलमेट का निर्माण किया जो सेंसर से लैस है। इसकी खासियत है कि अगर चालक हेलमेट नहीं पहना तो बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। यही नहीं नशे की हालत भी वह बाइक नहीं चला पाएंगे। इंद्रेश के इस निर्माण को सराहना मिल रही है। निवासी रामअवतार के पुत्र इंद्रेश कुमार ( राहुल ) मधुपुर के झपरी बस्ती जय ज्योति इंटर कॉलेज चुर्क में 11 वीं के छात्र हैं। माध्यमिक विद्यालयों की बाल विज्ञान प्रतियोगिता के लिए उन्हें मॉडल बनाने का मौका मिला तो उन्होंने ऐसा हेलमेट बनाने को सोचा , जो सड़क हादसों को रोकने में मददगार बने। इंद्रेश ने सेंसर युक्त हेलमेट तैयार किया है । इस हेलमेट में सेंसर के अलावा माइक्रो कंट्रोलर , माइक्रो बैट्री पैनल लगे हैं। सेंसर के जरिए यह हेलमेट बाइक से कनेक्ट है। इसके चलते अगर चालक अपनी बाइक को बिना हेलमेट पहने चलाने की कोशिश करेगा तो बाइक स्टार्ट ही नहीं होगी। इतना ही नहीं अगर चालक ने शराब पी रखी है तो उसे महसूस कर भी बाइक चालू नहीं होने देगा !