चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खण्ड में छठ पूजा के लिए चिन्हित किये गये 28 पूजा स्थलों पर साफ-सफाई के निरीक्षण के क्रम में ब्लाक प्रमुख अभिषेक सिंह सोमवार को मुस्तफाबाद के अमृत सरोवर पर पहुंचे। उन्होंने अमृत सरोवर की साफ- सफाई पर संतोष जाहिर करते हुए मुस्तफाबाद अमृत सरोवर की तरह ही अन्य अमृत सरोवरों की साफ-सफाई का निर्देश दिया। उन्होंने मुस्तफाबाद दुर्गा मंदिर परिसर में क्षेत्र पंचायत की ओर से लगाये गये आरओ प्लांट का भी निरीक्षण किया। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि छठ पूजा के लिए चिरईगांव विकास खण्ड के विभिन्न गांवों में कुल 28 पूजा स्थलों का चयन किया गया है। सभी पूजा स्थलों पर साफ-सफाई के निर्देश दिये गये हैं। इस दौरान एडीओ पंचायत कमलेश सिंह, एडीओ आईएसबी दुर्गेश सिंह , प्रधान प्रतिनिधि पारस, अतुल सिंह, आकाश सिंह,आदि उपस्थित रहे।