Friday, August 29, 2025

थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा चोरी की टोटो सहित दो नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार

थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा चोरी की टोटो सहित दो नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार

 

वाराणसी :-

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय, द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा सिटी स्टेशन जलालीपुरा से थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 247/2023 धारा 379 भादवि की टोटो चोरी की घटना से संबंधित अभियुक्तगण किशन सेठ पुत्र स्व0 छबीले सेठ निवासी म0नं0 सी 21/109, हंकार टोला, थाना चेतगंज, जनपद वाराणसी, उम्र करीब 31 वर्ष व अंकित सेठ पुत्र गोविन्द सेठ निवासी म0नं0 सी 10/94, काली महाल, थाना चेतगंज, जनपद वाराणसी, उम्र करीब 30 वर्ष को दिनांक 25.10.2023 को समय 21:30 बजे गिरफ्तार किया गया । बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि की बढ़ोतरी कर अग्रेतर कार्यवाही प्रचलित है।

✍️ UP 18 NEWS से आशीष मोदनवाल की रिपोर्ट

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir