राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बहुअरा द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर 2022 का निरंतर किया जा रहा प्रचार-प्रसार
रावर्ट्सगंज (सोनभद्र)
जिले में बुधवार दिनांक 15.06.2022 को क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी सोनभद्र के डा. मिलन सिंह के मार्गदर्शन में संचालित योग वैलनेस सेंटर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय , बहुअरा द्वारा प्रातः कालीन सत्र में योग प्रशिक्षक पुनीत कुमार पांडेय एवं योग सहायक अनामिका द्वारा आठवीं अमृत महोत्सव अंतराष्ट्रीय योग दिवस 2022 के प्रचार प्रसार हेतु निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया गया था। तथा योग दिवस 21 जून 2022 को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जोड़ने का जन अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।
तथा प्रोटोकॉल के तहत योगासन प्राणायाम योग की जानकारी लोगों को दी गई। तथा सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित भी किया गया है l बुधवार को पारस सिंह कॉलेज आफ फार्मेसी करकी माइनर कसया कला सोनभद्र में योगाभ्यास कराया गया, जिसमें कुल लाभार्थियों की संख्या 530 रही।
Up18 News report by Anand Prakash Tiwari