नादान परिंदे साहित्य मंच ने जरूरतमंद लोगों को कंम्बल वितरित किया
वाराणसी महानगर के लंका के शिव शक्ति काम्प्लेक्स स्थित नादान परिंदे साहित्यिक मंच के कार्यालय पर संस्थापक, अध्यक्ष डॉ. सुबाष चंद्र के अध्यक्षता में, संरक्षक श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, एक्स कर्नल गोविंद जी, कवि इंद्रजीत निर्भीक , पवन सिंह , झरना मुख़र्जी , मीना मुख़र्जी , अजीत पांडेय , डॉ कैलाश सिंह विकास , सुसमा मिश्रा, पूनम मिश्रा, संगीता शर्मा ,तारा यादव ,काली शंकर उपाध्याय, प्रद्युमन तिवारी, मधुसूदन तिवारी रंजीत राजपाल, सहित अनेकों विशिष्ट लोगों के गरिमामयी उपस्थिति में कंबल वितरण किया गया।
उक्त अवसर पर अध्यक्षीय संबोधन में डा. सुबाष चंद्र ने कहा कि भीषण ठंड में हम सबको मानव धर्म का ध्यान रखते हुए यथा संभव हर संभव सहयोग इक दूजे का करते रहने की आवश्यकता है।
धन्यवाद आभार संस्था की महासचिव झरना मुखर्जी ने किया।