Friday, August 29, 2025

मुस्तफाबाद विकास कार्यों में धांधली की जांच करने पहुंचे उपायुत मनरेगा संदीप सिंह

 

चिरईगांव/वाराणसी। स्थानीय विकास खंड के मुस्तफाबाद गांव में पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा विकास कार्यों में हुई धांधली के शिकायत की जांच कर

oppo_2

ने बुधवार को उपायुक्त मनरेगा संदीप सिंह मुस्तफाबाद पहुंचे। जांच अधिकारी उपायुक्त मनरेगा ने शिकायत का विवरण तत्कालीन सचिव से देने को कहा। पंचवटी में सामुदायिक शौचालय, आरओ प्लांट, फव्वारा लगाने के एवज में व्यय धनराशि व कराए विकास कार्यों को देखा। जांच अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालय मुस्तफाबाद रेतापर में कायाकल्प के नाम पर व्यय धनराशि के सापेक्ष कराये गये कार्यों की रिपोर्ट कंसल्टिंग इंजीनियर को बनाने को निर्देशित किया। शिकायतकर्ता अतुल कुमार सिंह ने कार्य योजना में फीड कार्य के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं होने, स्ट्रीट लाइट, शौचालय आदि की भी जांच करने का अनुरोध जांच अधिकारी से की। जांच अधिकारी पंचवटी, कम्पोजिट विद्यालय रेतापर भी जांच करने पहुंचे। जांच के संबंध में उपायुक्त मनरेगा संदीप सिंह से जानकारी मांगने पर बोले कि अभी जांच चल रही है। जांच पूरी होने के बाद ही जांच रिपोर्ट तैयार होगी। जांच अधिकारी ने रोजगार सेवक से कार्य कराने, विद्यालय की साफसफाई कराने का निर्देश भी दिया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir