खड़िया परियोजना से कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से पलटी ।
सोनभद्र (विनोद मिश्र)
एन सी एल खड़िया परियोजना से कोयला लेकर जा रही मालगाड़ी शनिवार को पलट गई जिससे मालगाड़ी में लदा कोयला दूर तक फैल गया ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ लैंको पावर अनपरा के लिए लगभग तीस डिब्बों वाली मालगाड़ी सी एच पी से कोयला लाद कर अनपरा की ओर जा रही थी,अभी कुछ ही दूर चली थी की अचानक ट्रेन के आठ डिब्बे पटरी से उतर कर पलट गये ।घटना की सूचना पर एन सी एल खड़िया परियोजना,लैंको पावर व रेलवे प्रबंधन सहित पुलिस प्रशासन मौके पर पहुच कर राहत कार्य एवं घटना की जांच शुरू कर दी है ।