*सीवर पाईप के ऊपर सीवर पाईप लाईन का हो रहा निर्माण*
*सरकारी पैसे की हो रही बर्बादी, जिला प्रशासन नही दे रहा ध्यान*
*रोड की ऊंचाई से दो फिट ऊपर लग रहा है सीवर पाईप ग्रामीणों में रोष*
चन्दौली ब्यूरो / डीडीयू नगर नियामताबाद ब्लॉक अंर्तगत ग्राम अमोघपुर के प्रधान एवं जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि द्वारा कराया जा रहा हैं , सीवर बिछाने का कार्य पिछले कई हफ्तों से चल रहा है लेकिन आपको बता दें कि पहले से लगे हुऐ सीवर पाइप के ऊपर पाइप लगाकर पानी निकासी हेतू कार्य किया जा रहा है।
लेकिन पहले से बने पुराने और नए मकान के बुनियाद के ऊपर से पाइप होकर जा रहा है
जिसकी वजह से मकानों से निकलने वाली पानी, सेफ्टी टैंक का गंदा पानी नही निकल पायेगा, उसकी ऊंचाई काफी हो गई है साथ ही आपको बताना चाहूंगा कि आने वाले बरसात के समय में पानी की निकासी बिल्कुल नहीं हो पाएगी और घरों में सेप्टिक टैंक से ऊपर सीवर का पाइप जाने के कारण वह इसमें अटैच नहीं कर पाएंगे और अगर करते हैं तो उनके टैंक में गांव का रिटर्न पानी चला जाएगा।
जिसकी वजह से टैंक खराब होने का खतरा है यह बात समझाने के बाद भी ना ग्राम प्रधान सुनने को तैयार है।और ना ही जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि कोई सुनने वाला नहीं है देश का पैसा बर्बाद किया जा रहा है और किस तरह लोगों को तंग किया जा रहा है काम दिखाने के नाम पर लोगों का शोषण हो रहा है प्रधान कहते हैं की जितनी ऊंचाई है उतना ही रहेगा जबकि जेई भी मौका मुआयना करने नही आए।इसकी जांच होनी चाहिए क्या कहीं पाइप के ऊपर पाइप लगाकर इतनी ऊंची रोड की जाती है की मकानों की बुनियाद भी नीचे चली जाए और बने हुए सेप्टिक टैंक खराब हो जाए।
उपस्थित ग्राम वासियों में रोष व्याप्त है इस रोड पर स्थित हास्पिटल का आवा गमन पूरी तरह से ठप हो गया है आने वाले मरीजों को लोग कंधो पर या स्टेचर पर लेकर आने को मजबूर हैं।