Friday, August 29, 2025

चोरो के हौसला बुलंद, स्कूल का दीवार तोड़कर चोरी करने का किया प्रयास

चोरो के हौसला बुलंद, स्कूल का दीवार तोड़कर चोरी करने का किया प्रयास

विंढ़मगंज (सोनभद्र )

थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बुटबेढवा में स्थित कमपोजिट विद्यालय विंढमगंज के स्टोर रूम में लगी खिड़की का दीवार तोड़कर चोरी करने का भरपूर प्रयास किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजकमल ने ग्राम प्रधान को सूचित करने के पश्चात थाने को सूचना दिया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना करके चोरी का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।
थाने में दिए गए तहरीर में कमपोजिट विद्यालय विंडम गंज के प्रधानाचार्य ने कहा कि कमपोजिट विद्यालय में स्टोर रूम का दिवार तब देखा गया जब विद्यालय खुलने के बाद रसोईया के द्वारा दरवाजा खोला गया। तो बुधवार को देखा गया कि खिड़की जो ईट के दीवाल से कुछ दिन पहले ही बंद किया गया था उसे तोड़कर चोरों ने स्टोर रूम में रखे गेहूं व चावल चोरी करने का प्रयास किया गया है।

जबकि कुछ दिन पहले 23/4/2022 को भी इसी स्टोर रूम के खिड़की का ग्रिल पट्टी तोड़कर विद्यालय का आवश्यक सामानों पर चोरों ने हाथ साफ किया था। जिसकी सूचना विद्यालय द्वारा थाने को दी गई थी, जबकि यह विद्यालय घनी आबादी के बीच स्थित है। फिर भी छोटी मोटी चोरी की घटनाएं तीन चार बार पहले भी किया जा चुका है। तथा दो बार खिड़की व खिड़की को बंद करने के लिए जोड़े गए दीवार को तोड़कर चोरी की घटना दो बार हो चुका है। जिससे विद्यालय के अंदर रखे हुए छात्र-छात्राओं के भविष्य को संवारने व पठन-पाठन कराने कि आवश्यक वस्तुओं की चोरी की आशंका अब धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है। सूचना देने के बाद पूर्व में भी थाने से पुलिसकर्मी आए थे। तथा बीती रात हुई चोरी की घटना की सूचना देने के बाद भी पुलिसकर्मी आए हैं। तथा मौका मुआयना करके चले जाते हैं। मौका मुआयना के बाद पुलिस ने आश्वस्त किया गया है कि जल्द ही चोरी में लिप्त लोगों को पकड़ लिया जाएगा। देखना है पुलिस कितना सफल हो पाती है।

Up18 NEWS report by Anand Prakash Tiwari

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir