बिजली बिभाग की उदासीनता लगभग एक महीने से खराब ट्रांसफर अभी भी उसी हाल में
करमा/सोनभद्र(चन्द्रमोहन शुक्ल)
कर्मा ब्लॉक के टिकुरिया ग्राम में रामजी यादव के घर के समीप का ट्रांसफार्मर लगभग 1 महीने से खराब पड़ा है जिसकी सूचना उनके द्वारा विभाग को 1912 पर दी गई लेकिन बिजली विभाग के उदासीनता के कारण अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया उन्होंने बताया की जब हमारी 1912 पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि आप की सूचना हम अधिकारियों को दे दिए हैं जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर बदला जाएगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और लगभग 6 घर के लोग अंधेरे में रहने के लिए मजबूर है मिट्टी का तेल मिलता नहीं बरसात का महीना है जिससे रहवासियों को बिजली के अभाव में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जब इस सम्बन्ध में बिभाग के जेई से वार्ता हुई तो उन्होंने कहा कि उपर सूचना दे दी गई है वर्कसाप से आयेगा तो लगेगा रहवासियों ने संबंधित अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है!