उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, शाखा- वाराणसी की मासिक बैठक आज
वाराणसी/08 दिसम्बर, 2024/उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था, शाखा- वाराणसी की मासिक बैठक आज दिनाँक 08 दिसम्बर, 2024 को डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ भवन, पी०डब्लू०डी०, वाराणसी पर प्रातः 11.00 बजे से जिलाध्यक्ष इं० एस० डी० मिश्र की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, जिसका संचालन जिलामंत्री अवध नारायण पाण्डेय द्वारा किया गया।बैठक में सर्वप्रथम नये सदस्यों का परिचय कराया गया तथा उनका स्वागत किया गया व गत माह नवम्बर व माह दिसम्बर, 2024 में जन्में पेंशनर्स का हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया गया। तदोपरान्त दिनाँक 12.11.2024 को संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति मण्डल वाराणसी के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनन्दन व स्वागत किया गया। तत्पश्चात् जिलामंत्री द्वारा पिछली कार्यवाही पढ़कर सदन में सुनाई गई, जिसकी सर्वसम्मत से करतल ध्वनि के साथ पुष्टि की गई।बैठक में वक्ताओं द्वारा संस्था की ओर से दिनाँक 01 दिसम्बर, 2024 को ए.एस. जी.आई हास्पिटल चक्षुधाम, वाराणसी में आयोजित कैम्प में ऑख जाँच कार्यकम की सराहना की गई। गतवर्षों की भाँति इस वर्ष भी 17 दिसम्बर, 2024 को पेंशनर दिवस मनाये जाने का शासन का आदेश है। वक्ताओं द्वारा उसकी अध्यक्षता जिलाधिकारी महोदय द्वारा किये जाने का आग्रह किया गया। संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति उ०प्र०, लखनऊ में दिनाँक 26.11.2024 को सम्पन्न महासम्मेलन में मा० उप मुख्यमंत्री व्रजेश पाठक द्वारा पेंशनर्स की मांगों जैसे राशिकरण की कटौती 11 वर्ष में की जाने आदि का शासनादेश शीघ्र निर्गत कराने का आश्वासन दिया गया थ्चा, किन्तु सरकार द्वारा पेंशनर्स के पक्ष में अभी तक कोई भी शासनादेश निर्गत न किये जाने से पेंशनरों में निराशा है तथा वक्ताओं द्वारा सरकार से पेंशनरों की मांगों को शीघ्र पूर्ण करने की माँग दोहराई गई।बैठक को इं० शमसुल आरेफिन, इं० आर० पी० मिश्र, एस०एस०पी० विश्वकर्मा, हीरालाल प्रसाद, देवेन्द्र लाल श्रीवास्तव, डा० सुधाकर मिश्र, एस० एन० मणि, अमरदेव, राकेश मोहन पाण्डेय आदि ने सम्बोधित किया।
(अवध नारायण पाण्डेय) जिलामंत्री।
UP18न्यूज लाईव से सरफराज खान की रिपोर्ट