Friday, August 29, 2025

तीन प्रान्तो के श्रृद्धालुओं कीरुद्र यज्ञ परिक्रमा के लिए उमड़ रहा जनसैलाब।

तीन प्रान्तो के श्रृद्धालुओं कीरुद्र यज्ञ परिक्रमा के लिए उमड़ रहा जनसैलाब।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
असनहर हरिशंकर मन्दिर के प्रांगण में चल रहे रूद्र महायज्ञ के छठवें दिन भी श्रृद्धालुओं की यज्ञ मण्डप की परिक्रमा के लिए तांता लगा रहा। प्रत्येक पांच वर्षों में यज्ञ एवं कथा का आयोजन होता है।
बभनी विकास खण्ड के असनहर गांव के हरिशंकर मन्दिर में नौ दिवसीय रूद्र महायज्ञ का आयोजन मन्दिर समिति के तत्वावधान में किया जा रहा है तीन प्रान्तों से श्रृद्धालु इस मन्दिर में पूजन अर्चन करने समय समय पर पहुंचते हैं। बुधवार की सुबह हजारों की संख्या में चिपकी , मचबन्धवा,पोखरा ,आसनडीह मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ से श्रृद्धालु यज्ञ मण्डप की परिक्रमा के लिए पहुंच रहे हैं।इस पूजन मगन राम तिवारी , शिवकुमार देव पाण्डेय,सुभाष द्विवेदी सपत्नि जजमान है।यज्ञाचार्य महाराज बृजराज देव पाण्डेय द्वारा नियमित यज्ञ ,हवन,पूजन ,आरती कराया जा रहा है। यज्ञाचार्य श्री पाण्डेय ने बताया कि सन् 1960 में बने इस मन्दिर में रिहन्द विस्थापितों ने बड़े परिश्रम के साथ बनाया था इस मन्दिर से विस्थापितों की आस्था आज भी जुड़ी है। श्रृद्धालुओं का आज भी इस मन्दिर से मोह भग नहीं हुआ।यज्ञ मण्डप की परिक्रमा से श्रृद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है।इस दौरान रामलल्लू दुबे, राधेश्याम,राधे राम पांडेय, विष्णु दत, राजेन्द्र प्रसाद, श्यामाजी,मुरली,भोला कश्यप सहित सैकड़ों की संख्या में श्रृद्धालुओं परिक्रमा के लिए पहुंच रहे हैं। वही कथा वाचन में सीता।स्वयम्बर देख निहाल हुए लोग।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir