Friday, August 29, 2025

चोरी के मोटरसाइकिल के साथ नफरअभियुक्त हुआ गिरफ्तार।

चोरी के मोटरसाइकिल के साथ नफरअभियुक्त हुआ गिरफ्तार।

सोनभद्र(विनोद मिश्र/चंद्रमोहन शुक्ल)

जनपद में प्रभावी अंकुश लगाने व संदिग्ध की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में आज उप निरीक्षक शिव कुमार सिंह व उप निरीक्षक दिनेश कुमार यादव तथ हमराह के द्वारा मूर्धवा तिराहा पर संदिग्ध वाहन व व्यक्ति की चेकिंग के दौरान सुबह 5:45 बजे एक नफर अभियुक्त मोहम्मद नौशाद सिद्धकी उर्फ रेहान पुत्र स्वर्गीय शमीम सिद्दीकी निवासी डूमर डीहा थाना दुद्धी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से संबंधित चोरी में गए वाहनों को बरामद किया गया ।वाहनों में चार अदद मोटरसाइकिल क्रमवार MP 66mp7944, यूपी 64q 86 08, यूपी 64ad 9331,up 64 ad 9096 को बरामद किया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक शिवकुमार चौकी रेणुकूट उप निरीक्षक दिनेश कुमार यादव थाना पिपरी, हेड कांस्टेबल विपिन दुबे, रामनिवास यादव चौकी रेणुकूट, कांस्टेबल दयाराम सरोज थाना पिपरी रहे। गिरफ्तार अभियुक्त मोहम्मद नौशाद सिद्दीकी ऊर्फ रेहान पुत्र स्वर्गीय समीर सिद्धकी निवासी डूमरडीहा को धारा 379, 411, 419, 420 ,467 ,468 ,471 के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेजा गया।

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir