चंदौली
जौनपुर में आयोजित 24th UP state shooting championship जो 12 से 15 अप्रैल तक चली।,
उसमें चंदौली के लाल अंशुमान पाठक ने यूथ और जूनियर वर्ग में 🥇 गोल्ड पर निशाना साधते हुए चंदौली को पदक तालिका में ऊपर बरकरार रखा अंशुमान के साथ ही सुजीत यादव ने यूथ में ब्रांच मेडल पर कब्जा जमाया।
दोनों खिलाड़ी से बात चित में ये जानकारी सामने आई कि जिले में राइफल क्लब का गठन न होने ,और प्रशासन की उदासीनता के चलते जिले में एक भी शूटिंग रेंज नहीं है,जिसके कारण इन बच्चों को घर पर जीर्ण शीर्ण टीन शेड में प्रैक्टिस करनी पड़ती है।
जो कि मानक के कतई अनुरूप नहीं होते,
इंटर नेशनल शूटिंग फेडरेशन(ISSF) के खिलाड़ियों (जो नेशनल में प्रतिभाग किए है) को मैच के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग सिस्टम की आवश्यकता होती है, जो कि पूरे जिले में किसी के पास नहीं है, ये खिलाड़ी कागज के गत्ते पर ही निशाना लगाते लगाते राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओ में अपना जलवा बिखेर चुके है।
अंशुमान पाठक सोता ग्राम निवासी है ये बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से स्नातक कर रहे है,परंतु दुख की ये बात है कि BHU जैसे विश्वविद्यालय में भी शूटिंग रेंज नहीं है। खिलाड़ियों के कोच सुरेश कुमार पाठक के अनुसार संसाधनों का पूर्ण अभाव है परन्तु दोनों खिलाड़ी अपनी लगन मेहनत और प्रतिभा के बल पर नित नई ऊंचाइयों को छू रहे है।