Friday, August 29, 2025

डीएवी विद्यालय के नव निर्मित भवन का हुआ उदघाटन।

डीएवी विद्यालय के नव निर्मित भवन का हुआ उदघाटन।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
शनिवार को सीएमडी एनसीएल भोला सिंह ने एनसीएल के ब्लॉक बी क्षेत्र में डीएवी सीनियर सेकेंडरी विद्यालय के नव निर्मित भवन का उद्घाटन किया |
इस विद्यालय के बनने से ब्लॉक बी क्षेत्र में कार्यरत एनसीएल कर्मियों एवं स्थानीय बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की एनसीएल की मुहिम को बल मिलेगा |
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित सीएमडी एनसीएल श्री भोला सिंह ने कहा कि एनसीएल के विद्यालय आधुनिक सुविधाओं के साथ अपने कर्मियों व आस पास के बच्चों को उच्च कोटि की शिक्षा मुहैया करा रहे हैं तथा यहां के बच्चे प्रत्येक क्षेत्र में उच्च पदों पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं ।
श्री सिंह ने कहा कि समाज व देश के उत्थान में शिक्षा का सबसे बड़ा योगदान है और एनसीएल के विद्यालयों से निकले बच्चे देश को आगे बढ़ाने में सार्थक भूमिका निभा रहे हैं । श्री सिंह ने प्रतिस्पर्धात्मक युग में शिक्षा की गुणवत्ता को लगातार बढ़ाने पर जोर दिया और साथ ही शिक्षकों व माता पिता से बच्चों को पढ़ाई के साथ ही पर्यावरण संरक्षण तथा समाज के प्रति उनके दायित्व के प्रति व्यावहारिक ज्ञान भी देने का भी आह्वान किया ।
इस अवसर पर एनसीएल के निदेशक (वित्त एवम कार्मिक) राम नारायण दुबे ने ब्लॉक बी क्षेत्र में नए डीएवी विद्यालय की शुरुआत पर प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि एनसीएल अपने कर्मियों व स्थानीय बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है ।
श्री दुबे ने बच्चों के लिए आधुनिक सुविधाओं के साथ उच्च कोटि की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता व्यक्ति की ।
इस दौरान एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एसएस सिन्हा, कंपनी जेसीसी के सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, कृति महिला मण्डल की अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा, डीएवी विद्यालयों के प्रधानाचार्य व शिक्षक गण सहित बढ़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे |
नवनिर्मित विद्यालय में 19 आधुनिक कक्षायेँ, 3 प्रयोगशाला, पुस्तकालय, बहुद्देशीय हॉल, प्रशासनिक भवन, बालक एवं बालिकाओं के लिए पर्याप्त शौचालय, क्रीड़ा कक्ष जैसी अनेक सुविधाएं दी गई हैं |

*सिंगरौली परिक्षेत्र में उन्नत शिक्षा को कटिबद्ध है एनसीएल*

एनसीएल अपने विभिन्न कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों में 7 डीएवी , दो केंद्रीय विद्यालय व एक डीपीएस के माध्यम से अपने कर्मियों के एवं स्थानीय बच्चों के लिए आधुनिक एवं सस्ती शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है । इन डेफिसिट फंडेड विद्यालयों में 13 हजार से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं जिसमें से 8 हज़ार से अधिक बच्चे आस पास के ग्रामीण क्षेत्र के हैं |

यही नहीं परियोजनाओं के आवासीय परिसरों में 14 अन्य विद्यालयों को कंपनी इनफ्रास्ट्रक्चर (आधारभूत ढांचे की) तथा समय समय पर आर्थिक अनुदान व अन्य मदद दे रही है जिससे हजारों बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल रही है ।

इस अवसर पर महाप्रबंधक ब्लॉक बी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और विद्यालय की विशेषताओं के बारे में बताया तथा महाप्रबंधक कार्मिक श्री चार्ल्स जुस्टर ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया ।

गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा संचालित विद्यालय स्मार्ट क्लासरूम, उन्नत प्रयोगशाला, पुस्तकालय, बहुद्देशीय हॉल, कंप्यूटर लैब, दिव्यांग बच्चों के लिए रैम्प, बच्चों के लिए काउन्सलर, फ़र्स्ट ऐड के लिए नर्स, प्ले ग्राउंड, स्वच्छ कैंपस सहित सभी जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित हैं |

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir