ब्लाक करमा के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रभारी मंत्री ने किया सम्बोधित
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार ) , बेसिक शिक्षा विभाग , प्रदेश सरकार / सोनभद्र जिले के प्रभारी मंत्री डॉ0 सतीश चन्द्र द्विवेदी ने विकास खण्ड करमा में शनिवार को नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के संवेदीकरण कार्यशाला में प्रतिभाग किया। इस दौरान प्रधानों से जातिगत भावना से ऊपर उठ कर चतुर्दिक विकास करने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्र व प्रदेश सरकार की ओर से चलायी जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं , विकास परक कार्यक्रमों व लाभार्थीपरक योजनाओं पर प्रकाश डाला। नव निर्मित करमा विकास खण्ड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों को सम्बोधित करते हुए डॉ0 सतीशचंद्र ने कहा कि आप सभी को जातिवाद की भावना से ऊपर उठ कर टीम भावना से अपने – अपने गांव का चतुर्दिक विकास करना चाहिए। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुने गए जन प्रतिनिधियों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार खुद चलकर, गाँव की सरकार से मिलने आई है गांव का विकास होगा तभी भारत का विकास होगा।उन्होंने अपील किया कि वे कोविड -19 के संक्रमण से बचाव के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने में सहयोग करें।जो गांव शत प्रतिशत टीकाकरण करा लेगा उस गांव को विधायक द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान सांसद पकौड़ी लाल कोल, जिलाधिकारी अभिषेक सिंह,डीपीआरओ विशाल सिंह, डीडीओ राम बाबू त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल विधायक घोरावल डॉ अनिल कुमार मौर्य, सदर विधायक भूपेश चौबे,भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, बीडीओ करमा रमेश यादव,ग्राम प्रधान पगिया नागेन्द्र मौर्य,डीलाही प्रधान राम औतार यादव खैराही प्रधान छेदी शाह,अनिल यादव,सरताज अहमद सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।संचालन बीडीओ करमा रमेश यादव ने किया।