वाराणसी चौबेपुर । सरसौल गांव में अवैध खनन की सूचना पर पहुंची खनन विभाग की टीम पर उस समय जानलेवा हमला हो गया जब खनन अधिकारी जब्त किए गए ट्रैक्टर को थाने ला रहे थे। ट्रैक्टर में बालू और मिट्टी का मिश्रण लदा था, जिसे मौके पर सीज कर ₹26,500 का जुर्माना लगाया गया था।
बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर मालिक रामाश्रय यादव के इशारे पर चालक ने अचानक ट्रैक्टर मोड़कर खनन अधिकारी दिनेश मोदी के ड्राइवर को कुचलने का प्रयास किया। हालांकि, चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्राली पलट गई। इसके बाद रामाश्रय यादव और ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए।
खनन अधिकारी दिनेश मोदी ने मामले की शिकायत दर्ज कराते हुए रामाश्रय यादव व चालक के खिलाफ अवैध खनन व हत्या के प्रयास की रिपोर्ट दी है। प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।