वाराणसी//
*अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह
*
*जमकर सपा बसपा कांग्रेस पर साधा निशाना*
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि दाज देना है तो योगी शासनकाल की बात करिए
साढ़े लाख की नियुक्तियां है कोई सैफई खानदान की सूची नहीं आई थी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि सपा बसपा के शासनकाल में गुंडागर्दी चरम सीमा पर थी
लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है साढ़े चार साल में अपराधियों पर शिकंजा कसा गया हैं
अपराधी जेल के अंदर है या फिर जमीन के अंदर या ऊपर चले गए
सपा बसपा काल में महिलाएं रोड पर सुरक्षित नहीं थी
सपा बसपा कांग्रेस शासनकाल में आए दिन बम कांड होते थे आतंकवादी हमले होते थे दंगे होते थे