पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश में जनपद मे चलाया जा रहा चायनीज मांझा के विरुद्ध चेकिंग अभियान
चाइनिज मांझा की बिक्री कर रहे दुकानदारों पर की जायेगी शख्त कार्रवाई।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
दुकानों एवं मार्केट में चायनीज मांझे की बिक्री पर पूर्ण रुप से प्रतिबन्ध होने के उपरान्त भी चायनीज मांझे की बिक्री पर रोकथाम लगाने एवं चेकिंग किये जाने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारियों को चाइनिज मांझे के विरुद्ध अभियान चलाकर चेकिंग कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया था । उक्त अभियान के क्रम में आज दिनांक-05.01.2023 को जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा मय पुलिस फोर्स के अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत चायनीज मांझे की चेकिंग करते हुए शख्त हिदायत दी जा रही है, तथा कई दुकानदारों को चायनीज मांझे के साथ पकड़कर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है ।