Friday, August 29, 2025

टहलने जा रहे राजगीर मिस्त्री की ट्रैक्टर के धक्के से मौत

टहलने जा रहे राजगीर मिस्त्री की ट्रैक्टर के धक्के से मौत

 

वाराणसी।रोहनिया

रोहनिया स्थानीय थाना क्षेत्र के बच्छाव गांव में आज रविवार को रोज की भांति टहलने जा रहे व्यक्ति बबलू हरिजन उम्र 35 वर्ष की टहलने के दौरान रुदौली से अखरी जा रही ट्रैक्टर ने धक्का मार उसको रौंदते हुए भाग निकला गंभीर रूप से घायल बबलू को एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई जिसके बाद परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर साढ़े नौ बजे चितईपुर चुनार मार्ग 1 घंटे के लिए जाम कर दिया सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने घटनास्थल के आसपास क्षेत्रों में लगे सीसी कैमरा को खंगाला जिसके बाद चितईपुर थाना प्रभारी के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुई प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्छाव के पूर्व चौकीदार परदेसी का लड़का था मृतक । परदेसी की मृत्यु के पश्चात चुनाव में मृतक बबलू का नाम गया था चौकीदारी के लिए , मृतक की दो लड़कियां एक 10 वर्ष एक 8 वर्ष व एक 4 वर्ष का लड़का है वहीं घटना के बाद पत्नी राधा का रो रोकर बुरा हाल है

*Up18 News से शुभम् वर्मा की रिपोर्ट*

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir