राष्ट्रीय अंधत्व नियंत्रण कार्यक्रम आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल, के सहयोग से निःशुल्क मोतियाबिन्द जाँच एवं ऑपरेशन का कैम्प मोकलपुर चौराहा पर लगाया गया।
वाराणसी लालपुर के समाज सेवक एवं शिविर के आयोजक विनोद सिंह (कल्लू )ने बताया कि हम इस तरह के कैंप हमने छह जगहों पर कराया गया है हम लोगों की सेवा करने आए हैं ना की कोई राजनीतिक कारण करने लोगों को सही उपचार मिले सही मार्गदर्शन मिले यही हमारा कर्तव्य है।
मोकलपुर ढाब में डॉ दिनेश मिश्रा एवं संजय सिंह के अथक प्रयास द्वारा निशुल्क मोतियाबिंद जांच एवं ऑपरेशन का कैंप रखा गया है और आगे भी रखा जाएगा ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों को बस के द्वारा अस्पताल ले जाने की भी निशुल्क व्यवस्था है तथा अस्पताल में मरीजों के उपचार एवं भोजन का भी निशुल्क व्यवस्था की गई है
डॉ दिनेश मिश्रा ने भी बताया कि हम होम्योपैथिक जोड़ो दर्द कमर दर्द का भी इलाज कैंप के माध्यम से किया जाएगा एवं बाल रोग विशेषज्ञ के कैप भी लगाएंगे।
आर जे शंकर आई हॉस्पिटल के VHU पंकज एवं डॉ बर्षा, एवं अखिलेश तथा ढाब के युवा
लोगों ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।