सफाई कर्मी निकला नटवरलाल, ग्राम प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से उठा रहा मानदेय।
सोनभद्र(विनोद मिश्र)
विकास खंड नगवां के ग्राम पंचायत कम्हरिया के सफाई कर्मी प्रधान के फर्जी हस्ताक्षर से पेरोल भरकर वेतन उठा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कम्हरिया में नियुक्त सफाई कर्मी प्रेमशिला देवी प्रधान ने अपने प्रार्थना पत्र मे खंड विकास अधिकारी नगवा को प्रेषित किया । प्रार्थना पत्र में लिखा है की प्रेम शिला देवी सफाई कर्मी है, जो मेरे गांव में सफाई का कार्य नहीं करता हैं और मेरे हस्ताक्षर के बिना फर्जी हस्ताक्षर करके पैरोल भर के वेतन निकाल लिया जाता है।
ग्राम प्रधान ने खंड विकास अधिकारी नगवां को प्रार्थनापत्र देकर जांच कराने की मांग की है l