चिरईगांव/वाराणसी।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूरनपट्टी गांव में स्थापित पानी की टंकी से हो रही पेयजल आपूर्ति पिछले एक सप्ताह से पूरी तरह बाधित है। गांव के लगभग 150 घरों में पानी की सप्लाई बंद होने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जानकारी के अनुसार, टंकी के चारों ओर चहारदीवारी बनाए जाने के लिए जेसीबी मशीन से खुदाई का कार्य चल रहा था। इसी दौरान असावधानीवश जेसीबी का बकेट मुख्य पाइपलाइन से टकरा गया, जिससे पाइप फट गया और पानी की आपूर्ति रुक गई।
पंप ऑपरेटर राजेन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्य अधिकारियों के निर्देश पर शुरू किया गया था, लेकिन दुर्घटनावश पाइप क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि गर्मी के मौसम में पानी न मिलने से महिलाओं और बच्चों को विशेष रूप से परेशानी हो रही है। उन्हें दूर-दराज से पानी ढोकर लाना पड़ रहा है।
वहीं, जब इस संबंध में जल निगम के क्षेत्रीय अवर अभियंता अतुल यादव से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि उन्हें पाइप फटने की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि पाइप क्षतिग्रस्त हुआ है, तो उसे जल्द से जल्द ठीक कराया जाएगा।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द हस्तक्षेप की मांग की है ताकि जल संकट का समाधान किया जा सके और योजना का लाभ हर घर तक पहुंच सके।