शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, लाख रुपए से अधिक का हुआ नुकसान
(मधुपुर/सोनभद्र अजय कुमार)
लोहरा ( सोनभद्र )
रावर्ट्सगंज कोतवाली थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी सुकृत क्षेत्र के वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर स्थित ग्राम सभा लोहरा में दया पुत्र रामधनी हरिजन के घर में दोपहर के लगभग 1:30 बजे शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गया, जिससे घर में रखा सारा सामान सहित कुल 8 पशु जल गये। जिनमें तीन गाय 3 बछिया व दो बकरियां झुलस कर मर गई। इस हादसे से पूरा परिवार सदमे में है। आपको बताते चलें कि परिवार झाड़ू बनाने का कारोबार करता था तथा मजदूरी करके किसी तरह जीवनोपार्जन करते थे। इस हादसे में उनके द्वारा बनाए गए तीन-चार गट्ठर झाड़ू सहित उसका सारा सामान भी जलकर राख हो गया। घटना के वक्त परिवार का कोई भी व्यक्ति घर पर नहीं था। सभी लोग अपने अपने काम पर गए हुए थे। पास पड़ोस के लोगों ने उन्हें फोन के द्वारा घटना का सूचना दिया। ग्रामीणों ने अपना फर्ज निभाते हुए बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया। ग्रामीणों के द्वारा डायल 112 को सूचित किया गया। सूचना मिलते ही डायल 112 सहित चौकी प्रभारी सुकृत अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।