विकास भवन में कार्यरत सफाई कर्मीचारी का आकस्मिक निधन।
जौनपुर विकास भवन कार्यरत सफाई कर्मी आशीष कुमार मौर्य का शुक्रवार के दिन आकस्मिक निधन हो जाने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक आशीष कुमार मौर्य s/o राम लखन मौर्य सफाई कर्मी विकास भवन में कार्यरत थे। मृतक आशीष कुमार मौर्य मूलनिवासी मोहल्ला सुल्तानपुर थाना कोतवाली के थे आज दिनांक 16/ 9/2022 दिन शुक्रवार सुबह 8:00 बजे बीमारी कारण निधन हो गया जिससे शोकाकुल परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी।