Friday, August 29, 2025

यातायात प्रभारी प्रमोद यादव का वाहन दूसरी बार हुआ दुर्घटना ग्रस्त, दोनो बार बाल बाल बचे सभी

यातायात प्रभारी प्रमोद यादव का वाहन दूसरी बार हुआ दुर्घटना ग्रस्त, दोनो बार बाल बाल बचे सभी

सरकारी चिकित्सक की कार से हुआ यातायात प्रभारी के टाटा सूमो की टक्कर

सोनभद्र(विनोद मिश्र)
जिले में दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के झारोकला गांव में एक चिकित्सक की कार व यातायात प्रभारी की टाटा सूमो आमने सामने भीड़ गयी , जिससे दोनो वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। इस सड़क हादसे में यातायात पुलिस व चिकित्सक बाल-बाल बच गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दुद्धी पोस्टमार्टम हाउस से ड्यूटी करके चिकित्सक डॉ अजित सिंह दुद्धी जा रहे थे वही दूसरी तरफ यातायात प्रभारी प्रमोद यादव अपने अधीनस्थ चार पुलिसकर्मियों के साथ जिला मुख्यालय से चलकर दुद्धी चेकिंग करते हुए बभनी जा रहे थे। दुद्धी से पांच किमी पहले ही झारोकला गांव में दोनों वाहनों के आपस में भीड़ जाने से दोनों के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि दोनों वाहनों पर सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल श्रीकांत रॉय, कस्बा चौकी इंचार्ज संजय सिंह मय फोर्स पहुँच और आंशिक रूप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लाया।

वही सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ संजीव ने सभी घायलों का उपचार किया। इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा चर्चा किया जा रहा था कि पोस्टमार्टम के लिए जा रहे चिकित्सक व उनके सहयोगी नशे में धुत्त थे, झारोकला में पहुँचते ही कार अनियंत्रित हुई और सामने से आ रहे यातायात पुलिस के वाहन से टकरा गई

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir