नव दिवसीय श्री राम कथा का हुआ प्रारम्भ।
चन्दौली ब्यूरो/खयालगढ़ चंदौली निवासी परमहंस सिंह राजपूत जी के द्वारा प्रत्येक वर्ष आयोजित किए जाने वाले श्री राम कथा का इस वर्ष शुभारंभ 12 मार्च 2021 को किया गया।
परमहंस सिंह राजपूत प्रत्येक वर्ष अपनी माता श्री राम कली देवी जी की स्मृति में साथ ही अपने पूर्वजों के भी स्मृति में प्रतिवर्ष यह आयोजन करते हैं इस वर्ष 12 मार्च 2021 को यह राम कथा प्रारंभ हुई जिसमें प्रसिद्ध कथा वाचक श्रीश्री अखिलानंद जी महाराज 3:00 से 6:00 बजे शाम तक प्रत्येक दिन अर्थात 12 से लेकर 20 तारीख तक अपना कथा वाचन करेंगे
आज कथा की शुरुआत में ख्याल गढ़ के आस पास झांसी ,लोंदा कोर्ट खरगूपुर जनशु की मणिई तमाम गांव के नर नारी वहां उपस्थित रहे और कथा का रसास्वादन किया।
अखिलानंद जी महाराज अपने कथा में रामचरित मानस राम के चरित्र से संबंधित जो सामाजिक विषमताओं को दूर करने साथ ही समाज में एकता और मूल्य परक समाज निर्माण की जो बातो को प्रमुखता से रखें और साथ ही सभी उपस्थित स्वजनों को यह संदेश दिया कि हमें मानव तन जब हम पाए हैं तो हमें मानवता के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए।
अंत में परमहंस सिंह राजपूत जी ने अपने उद्बोधन में दो शब्द कहते हुए कहा कि यह हमारा उद्देश्य है कि यह जो राम कथा जो बड़े-बड़े शहरों में होती थी उसे गांव तक लाकर करके समाज में एक सभ्य समाज निर्माण की ओर एक कदम आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा हूं।
TTM news से संजय शर्मा की रिपोर्ट