पालघर में संतों की हत्या की CBI जांच का स्वागत, जितेंद्रानंद सरस्वती बोले- संघर्ष लाया रंग
सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की हत्या मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने की इजाजत दे दी है। वाराणसी में अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए इस निर्णय का स्वागत किया।
सुप्रीम कोर्ट ने 2020 में महाराष्ट्र के पालघर में दो साधुओं की हत्या मामले को सीबीआई को ट्रांसफर करने की इजाजत दे दी है। अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती ने सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देते हुए इस निर्णय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पालघर में साधुओं की नृशंस हत्या का संघर्ष अब जाकर रंग लाया है।
स्वामी जितेंद्रानंद ने कहा कि वह शुरू से ही कह रहे थे कि इसमें गहरी साजिश है। इसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए, लेकिन तत्कालीन उद्धव ठाकरे की सरकार जांच कराने को तैयार नहीं थी। कहा कि वर्तमान सरकार और सुप्रीम कोर्ट दोनो बधाई के पात्र है
UP 18 NEWS से Shweta Dubey की रिपोर्ट …