**थम गई किसान की डोर करने आए हैं अनुरोध लौट चलो नौजवानों अखिलेश की ओर ———–कृष्ण कुमार पटेल ** **नवजवान ही समाजवादी पार्टी संगठन का वफादार सिपाही होता है-q— विजय यादव**
सोनभद्र। समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल के प्रथम आगमन पर जनपद सोनभद्र के सपाइयों ने जोरदार स्वागत किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी यूवजनसभा के जिला अध्यक्ष बबलू धागर ने किया और संचालन समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष ज्युतेश गौतम ने किया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश से चलकर आए कृष्ण कुमार पटेल एवं विशिष्ट अतिथि जनपद सोनभद्र के जिला अध्यक्ष विजय यादव उपस्थित थे l थम गई किसान की डोर करने आए हैं अनुरोध लौट चलें अखिलेश की ओर जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की रैलियों से घबरा गए हैं l उन्हें डर सताने लगा है कि हम कभी फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे कि नहीं l इसी डर से उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव को टालना चाहते हैं l श्री पटेल ने कहा कि भाजपा ने यूपी पंजाब के चुनाव से घबराकर कृषि कानूनों को वापस लिया है l भाजपा सरकार के लिए किसान नहीं बल्कि वोट महत्वपूर्ण है l वह किसानों नौजवानों गरीबों बेरोजगारों आदिवासियों महिलाओं को धोखा देने का काम कर रहे हैं l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष विजय यादव एवं पूर्व जिला अध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह पटेल एवं मोहम्मद सईद कुरैशी ने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों असहाय व मजदूरों को हमेशा ठगने का काम किया है l भाजपा सरकार सिर्फ विज्ञापनों से विकास कर रही है l उसे आम जनता से कोई लेना देना नहीं है l कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी यूवजन सभा के जिला अध्यक्ष बबलू धागर एवं लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष ज्युतेश गौतम एवं यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष सूरज मिश्रा और छात्र सभा के जिला अध्यक्ष पवन पटेल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में रोजगार की कमी है l पर देश के नौजवानों को रोजगार भाजपा सरकार नहीं दे रही है और जब नौजवान अपनी हक मांगने जाता है तो उन पर योगी सरकार लाठियां चलाती है जिससे प्रदेश का पूरा नौजवान यह मन बना लिया है कि आगामी विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना कर ही हम लोग दम लेंगे l कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंडित कृष्णा शर्मा रमेश यादव सुशील राय अनिल प्रधान शैलेश खरवार श्याम बिहारी गौड़ दिलीप सुभाष मौर्य राजेश कुशवाहा दिनेश लल्लू भारती हिमांशु यादव संत कुमार यादव राजकुमार यादव उमाशंकर पप्पू जितेंद्र राजेश यादव के साथ सैकड़ों नौजवान उपस्थित थे l
Up18news se chandramohan Shukla ki report