Friday, August 29, 2025

बस के चपेट में आने से युवक घायल

बस के चपेट में आने से युवक घायल

करमा/सोनभद्र

थाना क्षेत्र के करमा गांव के समीप बुधवार को लगभग 11:00 बजे बस की चपेट में आने से युवक घायल हो गया। उसकी चार भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसमें कुछ समय बाद 1भेड़ की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिरसिया ठकुराई गांव के जितेंद्र पाल 21 वर्ष पुत्र राम चरण पाल अपनी भेड़ लेकर करमा गांव के समीप चराने के लिए निकले थे । उसी दौरान मिर्जापुर की तरफ से आ रहे बस की चपेट में आने से घायल हो गए। कुछ भेड़ों को गंभीर चोट आयी है वहीं एक भेड़ की मौत भी हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची करमा पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल को जिला अस्पताल भेज दिया । जिस बस से दुर्घटना हुई थी पुलिस उस बस को कस्टडी में लेकर अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

Up18 news report by Chandra Mohan Shukla ki.

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir