Friday, August 29, 2025

युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने ईओ को सौंपा ज्ञापन

ओबरा सोनभद्र। भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी के नेतृत्व में शुक्रवार को नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अमित सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। मंडल अध्यक्ष श्री सोनी ने नगर पंचायत के विस्तारित क्षेत्र स्थित बिल्ली पोखरा में व्यापक मात्रा में बरसाती पानी के जलजमाव के कारण डेंगू जैसी महामारी के होने का खतरा बढ़ गया है तो वही पोखरे का जलस्तर बढ़ जाने के कारण उससे सटे मार्ग पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं और राहगीरों का आवागमन बाधित हो गया है साथ ही रास्तों में अत्यधिक फिसलन होने की वजह से पानी में आमजन एवं जीव जंतुओं के डूबने का भी खतरा बना हुआ है। जिसके मद्देनजर जल्द से जल्द इसका समाधान किया जाना चाहिए अन्यथा की स्थिति में कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। अधिशासी अधिकारी अमित सिंह ने आश्वासन दिया कि जल निकासी की व्यवस्था यथाशीघ्र कराई जाएगी और मार्ग को भी दुरुस्त करने का काम किया जाएगा ताकि आवागमन बाधित ना हो। ज्ञापन सौंपते समय समीर माली, विजय पटेल, राजू चौधरी, प्रमोद कुमार मौजूद रहे।

UP18NEWS se chandramohan Shukla ki report

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir