Friday, August 29, 2025

पत्रकारों की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया गया जोर जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव का डाला के पत्रकारों ने किया स्वागत

पत्रकारों की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया गया जोर

जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव का डाला के पत्रकारों ने किया स्वागत

0 मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास की ओर से डाला के पत्रकार का किया गया सम्मान

डाला/सोनभद्र। स्थानीय नगर क्षेत्र स्थित तिवारी कटरा में शनिवार को मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पत्रकारों की एक बैठक आयोजित की गई। बतौर मुख्य अतिथि पुरोधा पत्रकार व मीडिया फोरम के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव के इस लोकतंत्र के महापर्व में पत्रकार निष्पक्ष होकर अपनी लेखनी का प्रयोग करें ताकि मीडिया पर लोगों का विश्वास कायम रहे और उसकी मर्यादा कायम रहे। वही अध्यक्षता कर रहे फोरम के जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव ने संगठन की मजबूती के लिए पत्रकारों से एकता बद्ध होकर काम करने की अपील की। इस दौरान संगठन से जुड़े पत्रकारों ने नए अध्यक्ष का माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें यह विश्वास दिलाया कि संगठन की मजबूती के लिए वह हर कदम पर एकता का परिचय देते हुए काम करेंगे।

आयोजित बैठक में पत्रकार राजवंश चौबे, जगदीश तिवारी, अभिषेक शर्मा, शिवप्रकाश शुक्ला और नीरज पाठक को मीडिया फोरम आफ इंडिया न्यास की ओर से ‘पत्रकार गौरव’ की मानद उपाधि देकर उन्हें सम्मानित किया गया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकार राकेश शरण मिश्र, मनोज कुमार तिवारी, रामजी दुबे आदि मौजूद रहे।

Up 18 news report by Chandra Mohan Shukla

escort bayan sakarya escort bayan eskişehir